चिन्यालीसौड़ की अनुष्का डोभाल बनी मि एंड मिस्टर टीन इंडिया।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : दिल्ली में आयोजित एली क्लब के 25 वें मिस एंड मिस्टर टीन इंडिया के फाइनल में चिन्यालीसौड़ की अनुष्का डोभाल का चयन हुआ है। अनुष्का कक्षा 8वीं की छात्रा है, जो चिन्यालीसौड़ स्थित विरजा इंटर कालेज में अध्यनरत है।

अनुष्का का चयन उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। बिरजा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य एसडी घिल्डियाल ने बताया कि उत्तरकाशी की प्रतिभाओं ने समय-समय पर खुद को साबित किया है। दिल्ली में आयोजित एली क्लब के 25वें गला एंड मिस्टर टीन इंडिया के फाइनल में उनके विद्यालय में क आठवी की छात्रा अनुष्का डोभाल का चयन हुआ है। बताया कि ग्रैंड फिनाले अगले 19 अगस्त को आयोजित होगा जिसमें विभिन्न राज्यों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। वहीं दूसरी ओर फाइनल के लिए चयनित होने पर अनुष्का ने बताया ऐप पर पढ़ें इस प्रतियोगिता की जानकारी उन्हें विद्यालय से मिली जिसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन सबसे पहली प्रक्रिया थी। जिसके लिए उन्होंने अपने पिता ओम प्रकाश डोभाल ब माता सुबोधनी देवी से पूछ कर रजिस्ट्रेशन कराया। जब कॉल आया तो बहुत खुश थी हालांकि जानकारी ज्यादा कुछ थी नही। लेकिन हिम्मत रखते हुए 19 जून को दिल्ली में हुए ऑडिशन में हिस्सा लिया। बताया कि एली क्लब मिस टीन इंडिया 2023 के पहले राउंड में 32 हजार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिनमे अगला 500 लोगों का चयन पहले राउंड में हुआ था।

दूसरे राउंड याने सेमी-फाइनल में पूरे देश से 80 प्रतिभागियों का चयन उनके टैलेंट के आधार पर हुआ है। अनुष्का ने बताया कि सेमी फाइनल में चयनित बच्चो को सीरियल में एक्टिंग करने का मौका मिलेगा जबकि ग्रेड फिनाले में चयनित 6 बच्चो को मूवी पर एक्टिंग का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आयोजित सेमीफाइनल में जजेज ने मुझसे कई सारे सवाल पूछे, जिनके जवाब उन्हें बेहद पसंद आए उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब मैं थोड़ा नर्वस हो गयी थी, पर अब फाइनल को लेकर काफी उत्साहित हूं।

अनुष्का ने बताया कि ग्रैंड फिनाले अगस्त में होने वाला है. जिसमें जाने-माने एक्टर अरबाज खान, शो डायरेक्टर रैम्यगुरु संविता बोस सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग मौजूद रहेंगे। अनुष्का के सफलता पर भाजपा नेता मनवीर सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान, व विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने अनुष्का और उनके विद्यालय बिरजा इंटर कॉलेज को बधाई व सुभकमनाएं दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल