राजकीय इंटरमिडियट राजगढी में क्रिडा़ प्रतियोगिता का हुआ समापन।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी/बड़कोट : नौगांव विकासखडं के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज राजगढी में तीन दिवसीय क्रिडा़ प्रतियोगिता का शुभारभं समासेवी और भाजपा नेता डॉक्टर कपिल देव रावत ने दीप प्रज्वलन किया, प्रतियोगिता में विकासखडं स्तर के बीस विद्यालयों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में 100मीटर दौड़ बालक बालिकाओं के लिये रखा गया, इसके अलावा दौड़ प्रतियोगिता में आजाद रा०इ०का०कुथनौर और बालिका वर्ग में कुमारी नितिका ने प्रथम स्था प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का बुद्ववार को समापन कर दिया गया जिसमें प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत किया गया।
प्रत्येक प्रतिभागी छात्र-छात्रा को उनके अच्छे प्रदर्शन पर शुभकामनाएं प्रेषित की एवं पुरस्कार वितरण किया इस अवसर पर कार्यक्रम में अथिति सुखदेव सिंह रावत प्रदेश महासचिव कांग्रेस, प्रदीप गैरोला कार्गेस नेता, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज राजगढ़ी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सरनोल,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पोंटी, ब्लॉक क्रीडा समन्वयक गोविंद सिंह राणा ,जिला क्रीड़ा समन्वयक अवतार सिंह चौहान ,जिला शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक शिक्षक संघ के महामंत्री, एवं उपस्थित गुरुजन, साथ में आए हुए सामाजिक कार्यकर्ता विनय जयाडा, दीपक जयाडा, दीपेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य भगवान सिहं राणा,प्रनाचार्य अवतार सिहं चौहान, जिला खेल समन्वयक गोविन्द सिहं राणा, ब्लाक समन्वयक नरेश रावत, प्रधाचार्य सुनिल बहुगुणा, विश्व रंजन सैनी, धर्मेद्र दत्त,भागमल धोनी,मुन्नी रावत,मनोरमा,अंजली,किरन, शिखा, गणेश चौहान,विनोद चौहान,सहित दर्जनों शिक्षक और गणमान्य मौजूद रहे।