विधानसभा अध्यक्ष ने तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव के समापन दिवस पर किया प्रतिभाग।
हरीद्वार : उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मंगलवार को कनखल स्थित श्री हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के आचार्य पीठ पर पदस्थापन के 25 वर्ष पूर्ण होने एवं श्री दत्त जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव के समापन दिवस पर प्रतिभाग किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने आध्यात्मिक महोत्सव में सभी सन्तजनों का आशीर्वाद लेते हुए जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के आचार्य पीठ पर पदस्थापन के 25 वर्ष पूर्ण होने के दायित्व निर्वहन कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की अवधेशानंद गिरि महाराज जी का जीवन जनसेवा, राष्ट्र सेवा और सनातन धर्म को समर्पित रहा है। उन्होंने सनातन धर्म सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने हेतु बहुत कार्य किए हैं, जो की हमारे सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करते हैं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की अवधेशानंद गिरि महाराज जी विद्यालय खोलकर बच्चो को शिक्षा दीक्षा देने का कार्य भी करते है और स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाते हैं।
खण्डूडी ने बताया की अवधेशानंद गिरि महाराज जी का मिशन एक अनूठा मिशन है – सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आध्यात्मिकता को जोड़ने के लिए। उन्होंने लोगों को दूसरों के लिए सामाजिक रूप से और अधिक जिम्मेदार बना दिया है, बेहतर नागरिकों और खुशी से सहिष्णु हैं।
उनकी आध्यात्मिकता केवल एक व्यक्ति के निजी प्रयासों तक ही सीमित नहीं है। वह आध्यात्मिक रूप से जागृत लोगों की एक पीढ़ी तैयार कर रहे हैं, जो दुनिया को एक जगह बनाने के लिए सकारात्मक रूप से योगदान करते हैं।
इस अवसर पर केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान,हिमाचल प्रदेश राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला,रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, उप मुख्यमंत्री यूपी बृजेश पाठक, बीजेपी सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ,स्वामी चिदानंद महाराज, अध्यक्ष देव प्रेम सेवा मिशन आशीष गौतम सहित संतगण मौजूद रहे।