राधिका और अनन्त अम्बानी को मिला दो पीठों के शंकराचार्य जी महाराज का आशीर्वाद।

मुम्बई/उत्तराखंड : प्रसिध्द उद्योगपति नीता अम्बानी/ मुकेश अम्बानी के कनिष्ठ पुत्र अनन्त अम्बानी और राधिका मर्चेंट अम्बानी के विवाह के अनन्तर अम्बानी परिवार के विशेष अनुरोध पर JWC में पधारे पूज्यपाद द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज और पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती’१००८’ जी महाराज ने वर-वधु को शुभाशीर्वाद प्रदान किए । परिसर में पहुंचते ही द्वार पर नीता और मुकेश ने कलश स्पर्श कराकर उनका स्वागत अभिनन्दनकिया।

विधि-विधान के अनुसार दोनों शंकराचार्य जी महाराज की चरण पादुकापूजन सम्पन्न किया ।
ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम के शंकराचार्य जी महाराज ने भगवान बदरीविशाल जी के आशीर्वाद दिया ।

इस अवसर पर भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

साथ ही अनेकों भक्तों ने शंकराचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल