हाथीपांव मार्ग पर एक वाहन हुआ अनियंत्रित, बड़ा हादसा होने से टला।
मसूरी : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 18-07-24 को समय 19.24 बजे 112 के माध्यम से कोतवाली मसूरी को सूचना मिली की एक वाहन हाथीपांव रोड पर अन्यन्त्रित होकर रोड से बाहर निकल गया है, जिसमे सवार लोग को चोटे आयी है। उक्त सूचना पर पुलिस आपदा उपकरण के साथ मौके पर पहुंची तो एक वाहन UK07BQ0700 हाथी पांव रोड पर अन्यन्त्रित होकर रोडं से बाहर चला गया था, जो पेड़ पर लटका हुआ था व उक्त वाहन में 06 लोग सवार थे सभी सवार लोगो को पुलिस ने वाहन से निकालकर प्राईबेट वाहन से सिविल अस्पताल मसूरी भिजवाया गया।
वाहन मे सवार लोगो के नाम पते –
1- आरिस खान पुत्र वददू खान उम्र 22 वर्ष निवासी लाइन 1 राजीव नगर कन्दौली मयूर बिहार देहरादून हल्की चोटे हाथ पर
2- अबूजऱ खान पुत्र शोयब खान निवासी चण्ढीगढ़ पैलेस रायवाल सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष चालक हल्की चोटे
3- आरिफ पुत्र आफत निवासी उपरोक्त उम्र -24 वर्ष हाथ पर हल्की चोटे
4- अबरार पुत्र जमील निवासी डिफेन्स कालोनी सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-24
5- मुजमिल खान पुत्र मुस्तफिन खान निवासी उपरोक्त उम्र -22 वर्ष
6- साहिल पुत्र सकिम खान निवासी उपरोक्त उम्र 21 वर्ष हल्की चोट।