सचिन पायलट का देहरादून दौरा, BJP पर लगाये आरोप, कहा कुछ ऐसा।

देहरादून : देहरादून के एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान महंगाई पर वाइट पेपर लॉन्च करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा की उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने 5 सालों में कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे उत्तराखंड की जनता आश्वस्त नजर आती हो। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घरेलू गैस के दाम भी 1000 के पार पहुंचा दिए। वहीं यदि खाद्य सामग्री की बात करें तो सरसों के तेल के दाम 200 के पार मोदी सरकार ने कर दिए। इसके अलावा दालों के रेट भी मोदी सरकार ने 200 के पार पहुंचा दिए। साथ ही भाजपा ने रेल यात्री भाड़ा भी 205% तक बढ़ाने का काम किया है इसके अलावा भाजपा ने नए साल में महंगाई को और ज्यादा बढ़ा दिया। जिससे कपड़े, जूते, चप्पल, टैक्सटाइल प्रिंटिंग इन सभी पर बहुत ज्यादा महंगाई का असर देखने को मिला।वही पेट्रोल डीजल के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं। कांग्रेस ने नारा देते हुए कहा “भाजपा को हराइए, महंगाई पर जीत पाइए”।
पायलट ने कहा कि भाजपा है तो महंगाई है भाजपा सरकार ही महंगाई है भाजपा और महंगाई दोनों देश के लिए हानिकारक है। कांग्रेस यदि 2022 में सत्ता में आती है तो वह शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, महंगाई इन सब को पहले से बेहतर करने का काम करेगी। इसके अलावा उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाते हुए की उत्तराखंड एवं केंद्र में भाजपा की सरकार है परंतु ना तो उत्तराखंड में और ना ही देश में ऐसा कोई भी विकास कार्य भाजपा की सरकार ने किया हो जिससे देश एवं उत्तराखंड को फक्र महसूस पता चल सके।