माँ भगवती का हुआ विशाल भंडारा, हिमरोल की ध्याणीयों ने भेंट किया सोने का क्षत्र।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी/नौगांव : रवांई घाटी के अंतर्गत आजकल धार्मिक मेलों और दैविक कार्यक्रमों की धूम मची हुई और इसी बिच एक अनोखी पहल रंग भी ला रही है जिसमें गांव की ध्याणीयां अपने मैत्या देवता और कुछ ना कुछ भेंट दे रही है।
नौगांव प्रखडं के हिमरोल गांव से माँ भगवती सभी ग्रामीणों के साथ गंगोत्री धाम के यात्रा करके अपने मुल गांव हिमरोल पंहुची जहां ग्रामीणों ने माँ भगवती का विशाल भंडारा दिया गया,बतादें कि माँ भगवती के इस कार्यक्रम में सबसे पहले माँ भगवती मंदिर हिमरोल में पंहुचे पंडित देव उनियाल ओमप्रकाश उनियाल ने मंत्रोचारण से पुजा अर्चना की उसके बाद मुख्य पुजारी चंद्रराम बडोनी ने माँ भगवती की पुजा की उसके बाद गांव 1सौ से अधिक ध्याणीयों ने अपनी मैत्या कुलदेवी माता भगवती को सोने का क्षत्र भेंट किया जिसमें गांव की सभी ध्याणीयों ने अपार उत्साह से सोने का छत्र भेंट किया और अपनी कुलदेवी से सुख शान्ति और समृद्धि की कामना की।
माता भगवती के इसी कार्यक्रम में माता रानी दो हारूलों का फिल्माकंन और विमोचन किया गया जिसमें हारूल का फिल्माकंन लोक गायक किशोर कुमार और लोक गायक रामस्वरूप थपलियाल ने किया जिसके निर्माता देव बडोनी और आशाराम बडोनी हिमरोल हैं,हारूल के फिल्माकं के दौरान गांव की ध्याणीयों ने हारूल पर तांदी नृत्य किया जिसमें रवांई मुंगरसन्ति की अनोखी संस्कृति देखने को मिली।


कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मधुबाला, भरतराम बडोनी, सुमन बडोनी, आशाराम बडोनी,जनानंद बडोनी, दौलतराम बडोनी, ललित बडोनी,प्रेमदत्त बडोनी, भरतराम बडोनी, कृतिराम बडोनी, रामाकृष्ण बडोनी,सत्येश्वर बडोनी सहित सेकडो़ ग्रामीण और दूर दराज क्षेत्रों के भक्तगण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल