घंटाघर के समीप एक युवक की दुर्घटना में मौत।
मसूरी : घंटाघर के समीप एक मजदूर युवक की पिकअप जीप से शीशा निकलते हुए दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से नेपाल का निवासी है और मसूरी में मजदूरी का काम करता था, सुबह जब एक हार्ड वेयर की दुकान के लिए शीशे से भरी हुई पिकअप जीप आयी तो मजदूर युवक अपने साथियों के साथ शीशे निकाल कर दुकान तक पहुंचाने के लिए गया था व इस ही दौरान शीशे से भरी खेप उसके ऊपर गिर गई। जिससे युवक शीशे से भरी खेप के नीचे दब गया, आननफानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक नाम :- पंकज उम्र 24 निवासी – कालीकोट, नेपाल।