कृषि मंत्री गणेश जोशी पहुंचेंगे यमुघाटी, पाली गांव के अठोड़ मेले में करेंगे प्रतिभाग।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी बुधवार 30 अगस्त को बड़कोट तहसील के पाली गांव में आयोजित अठोड़ मेला में प्रतिभाग करेंगें।
प्राप्त सूचना के अनुसार मंत्री गणेश जोशी आज मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद रात्रि विश्राम हेतु सायं 7.30 बजे बड़कोट पहुंचेंगे। श्री जोशी 30 अगस्त को पूर्वाह्न 11.15 बजे तहसील बडकोट के पाली गांव में पहुँचकर रंवाई घाटी के पौराणिक अठोड़ मेला में प्रतिभाग कर, अपराह्न 1 बजे देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे।