चेकिंग के दौरान जोगीवाला पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।
देहरादून : राजधानी देहरादून के एफआरआई में कल शुक्रवार व शनिवार को आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 को सकुशल सम्पन्न करवाने का जिम्मा राजधानी पुलिस के जिम्मे था। समिट में पहुँचे देश दुनिया के इन्वेस्टर्स व भारी वीआईपी मूवमेंट के चलते राजधानी में दून पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग अलग स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिस दौरान आज शनिवार को थाना नेहरुकोलोनी अंतर्गत जोगीवाला बेरिकेडिंग पर गुज़रते वाहनों की चेकिंग कर रहे जोगीवाला प्रभारी सतबीर भण्डारी, जवान सोबन सिंह राणा व विपिन सेमवाल द्वारा जोगीवाला पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध थार गाड़ी को चेकिंग हेतु रोका,तो पुलिस टीम को चालक के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ। चौकी प्रभारी द्वारा मौके से ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए चालक की पहचान कुशाग्र चौहान(19)पुत्र अर्जुन चौहान निवासी रामखेड़ा, फेरुपुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार ज्ञात हुई है।चौकी प्रभारी व उनकी टीम द्वारा चालक से तमंचे के विषय में पूछताछ में बताया कि हरिद्वार निवासी एक महिला से उसके पिता का विवाद चल रहा है, जिसे डराने के लिए अभियुक्त द्वारा उक्त तमंचे को अपने पास रखा गया था। पकड़ा गया युवक देहरादून के एक नामी संस्था में बीबीए का छात्र है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।