आशीष नौटियाल बने खाटल गोडर के पहले असिस्टेंट प्रोफेसर।
रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़
उत्तरकाशी : आशीष नौटियाल पुत्र लोकेंद्र दत्त नौटियाल (उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी) ग्राम देवल पट्टी खाटल विकासखंड नौगांव का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के पद पर हुआ है जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है. प्रारंभिक शिक्षा हिमालय चिल्ड्रंस बड़कोट से हुई. बीटेक कंप्यूटर साइंस उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से किया. इस चयन से पहले FRO मेंस 2016, PCS मेंस 2016-21, लोअर पीसीएस 2016 साक्षात्कार तक पहुंचे,ACF 2020 मेंस भी दिया, तीन बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) पास की, एक बार यू सेट परीक्षा उत्तीर्ण की है.
अंतिम सफलता असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के पद पर हुई है. अपनी सफलता का श्रेय अपने कुल देवता छलेश्वर महादेव, मां भद्रकाली और पितरों के आशीर्वाद के साथ साथ अपने बड़े भाई नवीन नौटियाल प्रवक्ता पॉलिटेक्निक कॉलेज, शिक्षको, अपने माता-पिता गुरुजनों के मार्गदर्शन को देते हैं!