15 सितम्बर को होगी बीडीसी की बैठक।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के विकासखडं नौगांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठक ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष सरोज पंवार की अध्यक्षता में 15सितबंर को होगी।
बीडीसी बैठक में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनीधियों को न्योता दिया गया,खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के पत्र से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया नौगांव विकासखडं में 15सितम्बर को बीडीसी की बैठक होगी जो ब्लाक प्रमुख सरोज पंवार की अध्यक्षता में होगी, बैठक में सभी संबधित विभाग मौजूद रहेंगे जो अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और वहीं जन प्रतिनीधियों के सवालों का भी जवाब देंगे,बैठक में जन समस्याओं से जुड़े हुये लगभग 29विभाग मौजूद रहेंगे।
खंड विकास अधिकारी के ऐजेंडे में बताया गया कि बैठक में विकासखडं के ग्राम पंचायत प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिलाधिकारी उत्तरकाशी,उप-जिलाधिकारी बड़कोट,विधायक पुरोला, विधायक यमुनोत्री, को भी बीडीसी बैठक का ऐजेंडा दिया है।