कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार।

मसूरी : नगर पालिका सभागार में शहर की समस्याओं व व्यवस्थाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों की बैठक ली जिसमें जनता की ओर से समस्याओं को अवगत कराया गया व विभागों की लापरवाही पर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी व समस्याओं के समाधान करने को कहा।
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक मेें मंत्री गणेश जोशी ने पर्यटन से संबंधित विभागों के साथ बैठक की और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें सीवर, पानी, बिजली, पर्यटन, एमडीडीए, पुलिस, वन विभाग, फायर, जल निगम, परिवहन विभाग, नगर पालिका आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। जनता की ओर से लगभग सभी विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये गये जिस पर मंत्री गणेश जोशी ने कड़ी फटकार लगायी। शहर में हो रही पानी की किल्लत को लेकर पेयजल निगम और उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। वहीं शहर में बह रहे सीवर को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिए। लाइब्रेरी से जीरो पॉइंट तक बिछाई जा रही टाइल्स के कार्य की धीमी गति को लेकर कैबिनेट मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को पानी के छिड़काव करने के निर्देश दिए, वहीं नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए और माल रोड में प्रतिबंधित समय में वाहनों की आवाजाही पर सख्त कार्यवाही करने को कहा। इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी पहाडों की रानी है जिसमें देश विदेश के पर्यटक आते है ऐसे में यहां पर किसी भी विभाग को कोताही बरतने नहीं दिया जायेगा, इसका स्वरूप बिगडने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में जो बिंदु आये उनकी समीक्षा की गई। सभी विभागों को 15 दिनों में व्यवस्था सुधारने को कहा है, पेयजल योजना का कार्य पूरा हो गया लेकिन अभी भी पानी की कमी है उसका संज्ञान लिया है। यातायात का संज्ञान लिया है व कहा कि उन्हें भरोसा है कि अधिकारी आपसी तालमेल बना कर कार्य करेंगे व जनता की समस्याओं को दूर करेंगे।

इस मौके पर डीएफओ अमित कंवर, एडीएम जय भारत सिंह, एसपी यातायात मुकेश ठाकुर, नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, एसडीओ वन विभाग डा. उदय गौड, चिकित्साधीक्षक डा. यतेंद्र सिह, अधिशासी अभिंयता जल निगम संजय कश्यप, अधिशासी अभिंयंता जल संस्थान, अमित कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजेश नैथानी, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जितेंद्र त्रिपाठी, एआरटीओ राजेंद्र विटारिया, सतीश ढौडियाल, अधिशासी अभियंता एमडीडीए अतुल गुप्ता, फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल, एसएचओ अरविंद चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत राहुल जैन, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल