निकाय चुनाव -2025 । मंत्री गणेश जोशी ने की प्रेसवार्ता, कहा -पालिकाध्यक्ष व सभासदों के पद पर पर भाजपा की जीत निश्चित।

मसूरी : कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका चुनाव के तहत मसूरी आकर कहा कि मसूरी नगर पालिका देश की प्रमुख नगर पालिका है ऐसे में अगर यहां पर गैर राजनैतिक को बिठा दिया गया तो शहर का हाल क्या होगा समय बतायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी राजनीति से जुड़ी  रही है व पूर्व में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी अनुभवी है। इस बार पालिकाध्यक्ष व सभासदों के पद पर पर भाजपा की जीत निश्चित है।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए गणेश जोशी ने कहा कि नगर पालिका मसूरी के चुनाव के तहत भाजपा 11 तारीख को चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे जिसमें मसूरी के मुख्य ज्वलंत मुददों को रखा जायेगा जिससे आम नागरिक त्रस्त है उसे रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि गत नगर पालिका में जनता देख चुकी है कि गैर राजनैतिक आदमी को बिठा कर शहर का क्या हाल किया है। अगर राष्ट्रीय व अनुशासित पार्टी का चेयरमैन होगा तो मसूरी निश्चित पुराने स्वरूप में आयेगी। आज मालरोड पर सैलानी पैदल भ्रमण करते है वह चल नहीं पाते इस प्रकार का वातावरण बन गया है, मसूरी में बड़ी संख्या में रैटल स्कूटी चल रही हैं, ऐेसे में व्यवस्था सुधारने की जरूरत है। जब मै विधायक का चुनाव लड़ा था तो कहते थे कि मसूरी में भाजपा नहीं जीत सकती लेकिन मसूरी के कार्यकर्ताओं ने तीन बार लगातार जिता दिया व मार्जन भी बढता रहा। उन्होंने कहा कि मसूरी का हर कार्यकर्ता स्टार प्रचारक है उसके बाद भी अगर चुनाव संचालन समिति मांग करेगी तो यहां पर स्टार प्रचारकों को भी लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मीरा सकलानी मसूरी की है अगर बाहर की है तो कांग्रेस की नानी है। वह राजनैतिक रूप से परिपक्व व अनुभवी है। यहां पर आवास, पार्किग वेडिग जोन, कूडा निस्तारण की समस्या है, अगर मसूरी में भाजपा जीत कर तीसरा इंजन बनेगी तो प्रदेश व केंद्र सरकार से मसूरी की समस्याओं के समाधान के लिए धनराशि लायी जायेगी।

इस मौके पर भाजपा की अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीरा सकलानी, मसूरी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष व चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सहित वार्ड प्रत्याशी गीता कुमाई, संध्या ऐनी, निर्मला अग्रवाल, कुणाल रावत व अरूण कुमार, महामंत्री कुशाल राणा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल