फायर सीजन में वनों को आग से बचाने को लेकर डीएफओ ने बैठक ली।

मसूरी : फायर सीजन को लेकर प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी रेंज के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही ग्रामीण भी मौजूद रहे इस दौरान सभी ने वनाग्नि की रोकथाम के लिए अपने सुझाव दिए और अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस मौके पर एसडीओ उदय गौड़ ने जंगलों में लगने वाली आग से बचाव के लिए ग्रामीणों से सहभागिता बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिना ग्रामीणों के सहयोग से वनाग्नि को रोका नहीं जा सकता। इस मौके पर  प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर ने वनों में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं से भी आगे आने की अपील की और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने और कम से कम वनाग्नि होने की अपील की। प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर ने बताया कि 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो जाता है जबकि आजकल प्री अग्नि सीजन चल रहा है। जिसको देखते हुए वन पंचायत के सरपंचों और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त स्टाफ व वन पंचायतों के सरपंचों को बुलाया गया व पिछले अग्नि सीजन के अनुभवों को साझा किया गया। उन्होंने कहा कि फायर उपकरणों के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं से भी वार्ता की जा रही है और मसूरी वन प्रभाग भी ग्रामीणों को जागरुक कर रहा है और इस फायर सीजन में काम से कम आग की घटनाएं हो इसको लेकर मसूरी वन पर भाग अभी से कार्य कर रहा है ताकि फायर सीजन में वनों में आग की घटनाएं कम से कम हो सकें। वना को आग से बचाने में ग्रामीणों का विशेष योगदान रहता है, वहीं विभाग की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वनों को आग से बचाने के लिए उपरकरणों की जरूरत होती है उसके लिए सामाजिक संस्थाओं से वार्ता की जा रही है। इसके साथ ही राज्य स्तर पर एनजीओ भी सहायता करते है अग तकनीकि में कई उपकरण आ गये है, नये साफटवेयर आ गये है एवं मोबाइल एप आ गये है जिससे आग लगने का समय से पता चल जाता है इसका प्रशिक्षण भी विभागीय कर्मियों व ग्रामीणों को दिया गया।

इस मौके पर प्रभागीय वाधिकारी अमित कंवर, एसडीओ डा. उदय गौड, उप प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश नोडियाल, वन क्षेत्राधिकारी मसूरी महंेद्र सिहं चौहान, वन क्षेत्राधिकारी रायपुर राकेश नेगी, वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर लाखीराम आर्य सहित बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल