पी0जी0 कॉलेज उत्तरकाशी की छात्राओं ने बांधी उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को राखी।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : भाई-बहन के पावन त्योहार रक्षाबन्धन के अवसर पर उत्तरकाशी पी0जी0 कॉलेज की छात्राओं द्वारा आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में आकर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रशान्त कुमार सहित अन्य पुलिस जवानों को राखी बांधी गयी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी बहनों को रक्षा बन्धन एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गयी। उनके द्वारा सभी को सुरक्षा का वचन देते हुये बहनों से उनके लक्ष्य जानकर कैरियर के प्रति मार्ग दर्शन किया गया साथ ही महिला सुरक्षा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित गौरा शक्ति फीचर एवं डायल 112 की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर सलोनी, खुशी, सोनम, स्मिता, राधिका, नीधि, दीपिका, कोमल, स्वेता आदि बहनों द्वारा राखियां बाँधी गयी।