दीप प्रज्वलित कर किया अनिश्चित कालीन धरने के शुभारम्भ।
उत्तराखंड : आज राजकीय माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के द्वितीय दिवस के धरने के दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया,सभी अतिथि शिक्षकों ने माँ सरस्वती की वंदना कर नए आगाज का ऐलान किया,माना जा रहा है कि एक सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय में चार हजार अतिथि शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया गया है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग को नहीं मानती तब तक हम यहाँ डटे रहेंगे। वहीं कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि ये लड़ाई हमारी आखरी लड़ाई है,और हमारे आत्मसम्मान की लड़ाई है। महामंत्री दौलत जगूड़ी ने कहा कि संघ द्वारा लगातार सरकार से वार्ता कर मात्र आश्वासन के अतिरिक्त कुछ हाथ नहीं लगा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र गौड़ ने कहा कि जो साथी आज भी घरों में बैठे हैं उनको इस धरने में जान लाने व ईंट से ईंट बजाने के लिए यहाँ देहरादून आना ही पड़ेगा,साथ ही गुणानंद जुयाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने अपना समर्थन देकर अतिथि शिक्षकों को आश्वस्त किया है कि अब आपकी इस मुहिम में हम आपके साथ खड़े हैं।
धरने में प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट,कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी,महामंत्री दौलत जगूड़ी,मीडिया प्रभारी जितेन्द्र गौड़,अजय भारद्वाज,राजेश धामी,राकेश लाल,गिरीश बिष्ट,प्रवीण भट्ट,इतेंद्र नैथानी,संजय नौटियाल, प्रियंका वर्मा,डॉ बबिता पन्त, वंदना वर्मा,एकता,विनीता पांडेय,बरखा आर्या,सुशीला देवी,सरिता बंगारी,बीना बंगारी,प्रीति बंधानी,गीता,शोभा नौटियाल, शोभा,मोनिका नेगी तमाम अतिथि शिक्षकों ने धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज की।