निर्दलीय प्रत्याशी गौनियाल ने मसूरी में किया चुनावी कार्यलय का शुभारंभ, BJP – Congress पर साधा निशाना।

मसूरी : मसूरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पं. मनीष गौनियाल ने शुक्रवार को मसूरी में अपने चुनावी कार्यलय का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस दौरान प्रत्याशी मनीष के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
वहीँ इस अवसर पर प्रत्याशी मनीष गौनियाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता व मुद्दे भू कानून, युवाओं रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज भी विधानसभा के कुछ क्षेत्रों की स्थिति ठीक नही है उन क्षेत्रों के विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
वहीँ प्रत्याशी गौनियाल ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा के पास चुनाव में दारू व पैसा ही हतियार है लेकिन इस बार जनता 10 मार्च को इन्हें जवाब देगी व उन्हें खदेड़ने का कार्य किया जाएगा।