क्या यमनोत्री है संजय डोभाल का मजबूत गढ़?

जितेन्द्र गौड़
उत्तरकाशी/यमुनोत्री : वैसे तो 2017 के चुनाव में दूसरे पायदान पर रहे संजय ने लगातार यमुनोत्री की आम जनमानस के साथ अपना सम्बंध बेहतर बनाये रखें,जिसके परिणाम आज उन्हें एक बेहतर प्रत्यासी के रूप में माना जा रहा है।आज यमुनोत्री विधानसभा से (निर्दलीय) प्रत्यासी संजय डोभाल ने चिन्यालीसौड आवास से क्षेत्र भ्रमण प्रारम्भ किया। क्षेत्रभ्रमण के दौरान जनता का अपार समर्थन मिलने से वे बहुत ही प्रशन्नचित्त मुद्रा में नजर आए,उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि विकास की एक नयी गाथा लिखने का भरपूर प्रयास करुंगा।
स्वास्थ्य , शिक्षा, कृषि एवं रोजगार के प्रति हमेशा हरसम्भव प्रयास करुंगा और इन्ही बिन्दुओं पर प्राथमिकता से कार्य करुंगा । आज कटकाण, खांड, बादसी, भडकोट, पुजारगांव सहित दर्जनों गांव का भ्रमण कर देवतुल्य जनता से आशीर्वाद मांगा।