थौलधार कंमाद मे खेलमहाकुभं के द्वितीय दिवस पर 60 मीटर दौड मे लक्की सिहं व रेणुका प्रथम।

रिपोर्ट – सुनील सजवाण
नई टिहरी : राजकीय इण्टर मीडिएट कालेज कमान्द के खेल मैदान मे आयोजित खेल महाकुभं के दुसरे दिन 60 मीटर दौड अण्डर 14 बालक वर्ग मे लक्की सिहं ग्राम ल्वारखा प्रथम, रूपम चौहान क्यारी द्वितीय , आयुष राम गांव तृतीय रहे बालिका वर्ग 60 मीटर दौड मे रेणुका राम गांव प्रथम सविता बरवालगांव द्वितीय , अमिषा क्यारी तृतीय रहे।
द्वितीय दिवस खेल महाकुम्भ मे मुख्य अतिथी ब्लाक प्रमुख थौलधार प्रभा विष्ट व खण्ड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद थपलियाल मौजुद रहे।
इस अवसर पर अण्डर 17 व अण्डर 14 की खेलकुद प्रतियोगिताओ मे अण्डर 14 की बालक वर्ग 600 मीटर दौड मे दीपक ग्राम क्यारी प्रथम, देवराज ग्राम बरवालगांव द्वितीय आयुष रामगांव तृतीय रहे।
वंही बालिका वर्ग 600 मीटर दौड ने समिक्षा बरवाल गांव प्रथम , पूजा क्यारी द्वितीय , सिमरन इडियान तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बीकुद अण्डर 14 बालक वर्ग मे हिमांशु बरवाल गांव प्रथम , अंकुश सरोट द्वितीय , रूपम क्यारी तृतीय रहे।
अण्डर 14 बालिका वर्ग लम्बी कुद मे पूजा क्यारी प्रथम, खुशी इडियान द्वितीय, आरूषी बरवाल गांव तृतीय रहे।
गोला फेंक अण्डर 14 बालक वर्ग मे आयुष रामगांव प्रथम , दीपक बरवाल गांव द्वितीय, सुभम सरोट तृतीय रहे।
गोला फेंक अण्डर 14 बालिका वर्ग मे अंजली सरोट प्रथम , अमिषा क्यारी द्वितीय, खुशी इडियान तृतीय रहे।
अण्डर 17 बालक वर्ग कबडडी प्रतियोगिता मे बरवाल गांव प्रथम , व इडियान द्वितीय रहे।
अण्डर 17 बालिका वर्ग कबडडी मे क्यारी प्रथम, व इडियान द्वितीय रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवाकल्याण अधिकारी पंकज कुमार ने बताया की विकासखण्ड स्तर पर प्रथम आने वाले सभी खिलाडी जिला खेलमहाकुभं मे प्रतिभाग करेगें।
इस अवसर पर प्रदीप सिहं सजवाण ब्लाक क्रीडा समन्वयक थौलधार, नीरज सिहं, सच्चिदानन्द रतुडी , उमेद असवाल, विनोद सेमवाल, राकेश चमोली, द्वारिका प्रसाद, सुरेन्द्र कुमाई,प्रवीन रावत, बीना चांदपुरी, अनिता जुयाल मौजुद रहे।
मंच का संचालन सुनील सजवाण ने किया।