महाराजा अग्रसेन जयंती अग्रवाल महासभा ने धूमधाम से मनाई, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
मसूरी : अग्रवाल महासभा मसूरी ने महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर पहले अपर मालरोड लंढौर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पूजा अर्चना की गई व आरती के साथ प्रसाद वितरित किया गया। वहीं इस मौके पर अग्रवाल महासभा ने मसूरी के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। वहीं सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी साथ ही आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
महाराजा अग्रसेन की जयंती पर अग्रवाल महासभा मसूरी ने लंढौर रोड स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ शॉल भेंट किया व प्रसाद वितरित किया। वहीं इसके बाद आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल महिला सभा की सदस्यों ने स्वागत गान से किया वहीं सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज की छोटी छोटी छाात्राओं ने मनमोहक डांडिया नृत्य व संस्कृति ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस मौके पर अग्रवाल महासभा की ओर से हाल ही में पीसीएस अधिकारी बनी काव्या को सम्मानित करने के साथ ही कक्षा दस व बारह बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल महासभा मसूरी के अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि हर वर्ष अग्रवाल महासभा महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाती है व कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज के हर वर्ग को समानता देने की बात कही व उन्होंने एक इंट एक रूपया समाज को देकर उसकी उन्नति की बात कही। और इसी आदर्श को समाज में स्थापित करने के लिए अग्र समाज पूरे देश व विदेशों में जयंती धूमधाम से मनाता है वहीं हर शहर में अग्र समाज समाज की सेवा के लिए कार्य करता रहता है जिसमें स्वास्थ्य शिविर, अस्पताल खोलना, धार्मिक स्थलों में धर्मशाला का निर्माण करने के साथ ही सभी समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करता आ रहा है। उन्होंने अग्रसेन जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, अनुज गुप्ता, धनप्रकाश अग्रवाल, रजत अग्रवाल व मुख्य अतिथि मोहन लाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया व अग्रसेन जयंती की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संदीप अग्रवाल ने किया। इस मौके पर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डा. विनिष गुप्ता व डा. अनुमेहा ने तीन सौ से अधिक रोगियों का उपचार किया व निःशुल्क दवा का वितरण किया।
इस मौके पर पालिका सभासद दर्शन रावत, पूर्व सभासद जय कुमार गुप्ता, अनीता सक्सेना, अरविंद सोनकर, महिला अग्रवाल महासभा अध्यक्ष अर्चना गोयल, दीपक अग्रवाल, महेश गोयल, युवा अग्रवाल महासभा अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, मनीषी संघल, विनेष संघल, जीके गुप्ता, राजीव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, रविंद्र गोयल, महेंद्र अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, नाग्रेद्र उनियाल, अशोक मित्तल, अमित गुप्ता, नीरज अग्रवाल, रमेश जायसवाल, जगजीत कुकरेजा सहित बडी संख्या में अग्रसमाज व अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।