मंत्री गणेश जोशी ने पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क का किया लोकार्पण।

मसूरी : पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने लंढौर बाजार स्थित प. दीन दयाल पार्क व ओपन जिम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने लंढौर बाजार की जनता को भरोसा दिया कि शीघ्र ही लंढौर बाजार की समस्याओं का समाधान क्रमवार किया जायेगा। वहीं कहा कि केंद्र सरकार की अधिकतर योजनाएं प. दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को लेकर बनाई गई हैं।


प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी ने प. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी व पार्क का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि प. दीन दयाल उपाध्याय महान शिक्षक, समाज व अर्थ शास्त्री तथ चिंतक थे जिन्होंने देश की एकता व समाज के आखिरी व्यक्ति के विकास करने के लक्ष्य को लेकर पूरे जीवन कार्य किया। उन्होंने कहा कि भाजपा आज जिस पायदान पर पहुंची है उसके पीछे पं. दीन दयाल उपाध्याय का विचार है। उन्होंने कहा कि गत दस सालों में जितनी भी योजनाएं बनी सभी गरीबों को फोकस कर बनायी गई प. दीन दयाल उपाध्याय के चिंतन का परिणाम है व उनकी पदचिन्हों पर चलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जनता के विकास को आगे बढा रहे हैं। इस मौके पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि लंढौर क्षेत्र लंबे समय से विकास के लिए तरस रहा है, लेकिन उम्मीद है कि मंत्री जोशी लंढौर के विकास को प्राथमिकता से लेकर पूरा करेंगे। उन्होंने लंढौर को हेरिटेज मार्केट बनाने, सर्वे में पर्यटक स्थल या उच्च संस्थान खोलने, नार्थ रोड पर पार्किंग बनाने व घंटाघर का सौंदर्यीकरण कर फसाड लाइट लगाने,खटटा पानी की रोड बनाने व उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। वहीं टाउन हाल को शीघ्र खोलने के लिए एमडीडीए के अधिशासी अभियंता को निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम को पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राजेन्द्र रावत ने भी संबोधित किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने प. दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर लंढौर विकास समिति के अध्यक्ष रवि गोयल ने मंत्री गणेश जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट किया व लंढौर के विकास से संबंधित ज्ञापन सौपा व लंढौर के विकास से संबंधित ज्ञापन सौपा व कहा कि लंढौर बाजार पुराना बाजार है व बहुत परेशानी है। उन्हें उम्मीद है कि लंढौर का विकास होगा, लंढौर दीन दयाल पार्क के लिए मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया व उन्होंने एमडीडीए के माध्यम से बना दिया व अन्य समस्याओं के समाधान की भी मंत्री जोशी से अपेक्षा है ताकि लंढौर बाजार में पर्यटक आ सकें व यहां का व्यवसाय बढ सके। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंहामंत्री कुशाल राणा ने किया।

इस मौके पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मंडल अध्यक्ष्ज्ञ राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मीरा सकलानी, दर्शनी सेमवाल, अनीता धनाई, कमला थपलियाल, अनीता सक्सेना, पुष्पा पडियार, रवि गोयल, रजत अग्रवाल, सतीश ढौडियाल, जगजीत कुकरेजा, मुकेश धनाई, अमित भटट, शानू वर्मा, अभिलाष, चंद्रकला सयाना, त्रिलोचन सिंह, जसोदा शर्मा, गुड मोहन राणा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व लंढौर बाजार के व्यापारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल