मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड पर पुश्ता ढहा होम स्टे को खतरा।
मसूरी : मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड के समीप विगत दिनों गिरा पुश्ता अभी लगाने की तैयारी ही की जा रही थी कि गत रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से पुश्ते का दूसरा हिस्सा गिर गया जिसके कारण पुश्ते से सटे सावित्री होम स्टे के एक हिस्से में दरारें पड गयी। वहीं विद्युत आपूर्ति 20 घंटे से बाधित है।
मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड पर गिरे पुश्ते का एक और भाग रात्रि को गिर गया जिसके कारण सावित्री गेस्ट हाउस को खतरा पैदा हो गया व उसके एक हिस्से में दरारें पड़ गयी। होम स्टे स्वामी देवी गोदियाल ने बताया कि उनके होम स्टे को खतरा बढ गया है व बडा नुकसान हो गया है जबकि विगत दिनों प्रदेश के काबिना मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण किया था व होम स्टे को सहायता देने के निर्देश नगर प्रशासन को दिए थे। वहीं पुश्ता ढहने से विद्युत विभाग का ट्रांस फार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण रात से ही इससे लगे क्षेत्र की बिजली चली गयी। तथा आस पास के होटलों में पर्यटकों को अंधेरे में रात काटनी पडी वहीं इस क्षेत्र के घरों में भी बिजली नहीं आयी। विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि पुश्ता ढहने से ट्रांसफार्मर की ट्राली टूट गयी व कनेक्श बंद हो गये हालांकि मौके पर जेसीबी लगा दी गई है ताकि मलवा हटाया जा सके उसके बाद बिजली का कार्य शुरू किया जायेगा व देर रात तक ही विद्युत आपूर्ति सनिश्चित की जा सकेगी। होम स्टे स्वामी देवी गोदियाल ने बताया कि रात को बारिश के शुरू होने के थोड़ी देर बाद से ही पुश्ता के हिस्सा दरकने लगा था व रात भर वह सो नहीं पाये पुश्ता ढहने से उनके होम स्टे का एक हिस्से मंे दरारें पड़ गयी व खतरा पैदा हो गया है। मौके पर मौजूद भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने अधिकारियों को फोन पर घटना की जानकारी दी व मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया। इस मौके पर अरविंद सेमवाल भी मौजूद रहे।