ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य जी का प्राकट्योत्सव देश और विदेश में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, बदरीनाथ और जोशीमठ मे भी होगा आयोजन।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
जोशीमठ : उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज का 54 वाॅ प्राकट्योत्सव श्रावण शुक्ल द्वितीया तदनुसार 18 अगस्त 2023 ई. को उत्सव के रूप में राज्य भर में मनाया जाएगा। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य पद पर अभिशिक्त होने के बाद यह पहला प्रकटोत्सव है। इसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। मुख्य आयोजन बदरीनाथ स्थित शेषनेत्र आश्रम और ज्योतिर्मठ परिसर जोशीमठ में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा बदरीनाथ मंदिर में शंकराचार्य जी की और से विशेष अभिषेक एवं पूजन किया जाएगा।
ज्योतिर्मठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद महाराज ने बताया कि ज्योतिर्मठ के 55वें शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का 54 वां प्रकटो त्सव बृहस्पतिवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा ।
इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा जन्मोत्सव मनाया जाएगा ।उन्होंने बताया कि मुख्य आयोजन बदरीनाथ धाम स्थित शेष नेत्र स्थित ज्योतिर्श्वर महादेव में वैदिक मंत्रोचार के बीच जलाभिषेक किया जाएगा । इसके अलावा जोशीमठ से ज्योर्तिमठ परिसर में त्रिपुर सुंदरी राजराजेश्वरी मंदिर में इस अवसर पर विभिन्न पूजा की जाएंगी।