सोनी तोमर बनी महाविद्यालय बड़कोट की छात्र संघ अध्यक्ष और निर्देश सिहं बने विश्वविद्यालय प्रतिनिधी।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी/बड़कोट : राजेद्रं सिहं रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के छात्र संघ चुनाव के परिणाम गये हैं।
महाविद्यालय में कुल मतदाता 455 हैं और 401का कुल मतदान हुआ जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष बीए तृतिय की सोनी तोमर बनी और 211मत प्राप्त हुये और उनके प्रतिद्वन्दी आशीष कुमार को 185 मत प्राप्त हुये।
महाविद्यालय में अन्य पदों के लिये विश्व विद्यालय प्रतिनिधी निर्देश सिहं,उपाध्यक्ष अंकिता को निर्विरोध और सह सचिव राहुल,कोषाध्यक्ष राजीव सहित सचिव पद पर दो प्रत्याशीयों ने नामांकन करवाया जिसमें दोनो का नामांकन रद्द हो गया।
प्रचार्य डॉक्टर विनोद और निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर डीपी गैरोला ने बताया कि छात्र संघ चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुआ और कुल 455मतदाता थे और 401कुल छात्र/छात्राओं ने ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधीयों को बधाई दी।