आगामी विधानसभा चुनाव के कारण पर्यटन व्यवसाय हुआ प्रभावित।

मसूरी : पर्यटन नगरी में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हुआ है तथा होटलों में पर्यटकों के आने की संख्या में भारी गिरावट आई है जिस कारण होटल व्यवसाय सहित पर्यटन से जुड़े लोगों की रोजी रोटी पर प्रभाव पड़ा है।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों की घोशणा के होने के बाद अचानक पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो गया है तथा इन दिनों ना के बराबर पर्यटक आ रहा है जबकि जनवरी के शुरू में पर्यटकों की संख्या अन्य वर्शों के मुकाबले काफी अधिक थी। खुद होटल सहित पर्यटन से जुड़े अन्य व्यवसाय करने वालों का कहना था कि इस बार जाड़ों के ऑफ सीजन में भी पर्यटक लगातार आते रहे जिस कारण पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कारोबार चलता रहा। अमूमन जाड़ों के दिनों में पर्यटकों की कमी को देखते हुए अधिकतर प्रतिश्ठान बंद हो जाया करते थे या स्टाफ कम कर दिया जाता था। लोगों का कहना है कि चुनाव की घोशणा के बाद पर्यटक घूमने नहीं आता क्यों कि उनके मन के कहीं न कहीं षंकाए बनी रहती है कि चुनाव के दौरान कई तरह के उत्पात होते है जिसके चलते पर्यटक जोखिम नहीं लेना चाहता। क्योंकि मैदानी क्षेत्र में चुनाव के दौरान अपराध बढ़ जाते हैं हालांकि ऐसा पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं होता लेकिन लोगों के दिलों में डर बना रहता है जिस कारण वह चुनाव के दौरान घूमने के कार्यक्रम स्थगित कर देता है यही कारण है कि इन दिनों मालरोड पर इक्का दुक्का पर्यटक ही नजर आ रहा है। होटल खाली पड़े है तथा पर्यटन व्यवसाय करने वाले व्यवसायी खाली बैठें नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि इन दिनों देष के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं जिस कारण पर्यटक भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।