बौखनाग मेले का आगाज हुआ आज, पहुँची पांच देव डोलीयां।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद के रवांई घाटी में आज बाबा बौखनाग के दो दिवसीय मेले का आगाज हो गया है, मेले में प्रथम दिन मोराल्टू में पांच डोलीयों का आगमन हुआ।
11गते मंगसीर होने वाले बाबा बौखनाग मेले का आगाज इस बार एक दिन पहले 10गते को हो गया जिसमें पहले दिन मोराल्टू के पौराणिक जगह पर बाबा बौख नाग का भंडारा हुआ जिसमें चार अन्य दिव्य देव डोलीयों का भी आगाज हुआ।
बाबा बौख नाग मेले में पांच देव डोलियां पहुंची थी जिसमें मां भगवती सहित चार देव डोलीयां बाबा बौखनाग की पहुंची थी।
बतादें कि वाण, मंजगाव, ब्रह्मखाल क्षेत्र में बाबा बौखनाग की डोलियां पहली बार मेलें में यमुना घाटी पहुंची।
बाबा बौख नाग का मेले तीसरे वर्ष होता है एक वर्ष सेम नागराजा का मेला और दूसरे साल बाबख बौख नाग का मेला, बाबा बौखनाग का मेला बौख टिब्बा में सुदंर बुग्यालों व बान, बुरांश, और धुनेर के सुदंर संघन प्राकृतिक सौदंर्य के बिच होता है।
इस साल बाबा बौखनाग मेले को भब्यरूप देने के लिये एक दिन पहले मोरल्टू में भब्य रूप से रात्री जागरण का देव डोलियों बुलाया गया। बाबा बौखनाग के मेले को पर्यटन में घोषित करने की मांग उठ रही जिससे इस क्षेत्र का सामूहिक विकास हो सके।
मेला समिति अध्यक्ष गोलु डोभाल ने बाबा बौखनाग मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग उठाई है और बताया कि मेला को पर्यटन की दृष्टी से भी विकसित करना चाहिए।
बाबा बौख नाग के पौराणिक मेले में पहले दिन दूरदराज से सैकड़ों लोग पहुंची तो कार्यक्रम में आंमत्रित अतिथियों का स्वागत आयोजक मंडली ने किया जिसके बाद रात्री जागरण के कार्यक्रम का शुभारभं हुआ।
बौखनाग के मेला शुभारंभ के अवसर पर बौखनाग माली संजय डिमरी, पूर्व विधायक राजकुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येद्र राणा, भाजपा जनपद प्रभारी नीरू देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा जशोदा राणा, प्रमुख प्रतिनीधि अजवीन पंवार, नगर पालिका अध्यक्षा अनुपमा रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव शशी मोहन राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, जिला नियोजन समिति सदस्य विजयपाल रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रमोहन पंवार सहित दर्जनों गणमान्य और भक्त मौजूद रहे।