गंगा समग्र उत्तराखंड की पूरी टीम ने जगह जगह पर मनाया दीपोत्सव।

टिहरी गढ़वाल : देहरादून रेशू चौधरी व उऋण सिंह के नेतृत्व में गंगा समग्र द्वारा टपकेश्वर मंदिर में मन्दिर समिति के साथ मिलकर राम भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 21 हजार दिए जलाए,साथ ही नैनबाग टिहरी गढ़वाल में जितेन्द्र गौड़ के नेतृत्व में गंगा समग्र के द्वारा माँ यमुना की आरती के साथ यह संकल्प लिया कि प्रत्येक माह में एक बार माँ यमुना की आरती की जाएगी साथ ही 11 सौ दीपक जलाए गए।सभी ने भगवान राम के इस प्रतिष्ठा को नए युग का आरम्भ बताया गया,उधर उत्तरकाशी में भी इसी प्रकार का कार्यक्रम सफल रहा।कार्यक्रम में जितेन्द्र गौड़ सदस्य गंगा समग्र,मनोज नेगी सदस्य गंगा समग्र, प्रमिला देवी,दिनेश तोमर अध्यक्ष व्यापार संघ,मोहन निराला,दर्शन तोमर,सनेन्द्र कंडियाल,सीमा कैंतुरा,सुमन निराला,रेखा देवी,सुशीला सजवाण,बीना कैंतुरा,मीरा तोमर,ईशा पँवार, फुला देवी,गजीरा निराला,जया रमोला आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल