क्रिसमस व वीकएंड होने पर जगह जगह जाम से जूझ रहे पर्यटक व स्थानीय नागरिक।

मसूरी : पर्यटन नगरी में शीत कालीन सीजन इन दिनों पूरे शबाब पर है, बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से जहां व्यवसायियों के चेहरे खिल गये हें वहीं पर्यटकों सहित आम जनता को जाम से जूझना पड़ रहा है।
क्रिसमस व वीक एंड होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों का रूख मसूरी की ओर होने से स्थान स्थान पर जाम लग रहा है हालात इतने खराब है कि पैदल चलने वालों को भी जाम का शिकार होना पड़ रहा है व जाम के बीच फंसने को मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी लंढौर छावनी क्षेत्र में है जहां पर सुबह से शाम तक जाम लग रहा है जबकि पुलिस ने एक मार्गीय यातायात की व्यवस्था की है लेकिन लंढौर मेले के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक छावनी क्षेत्र में जा रहे हैं हालात यह है कि मलिंगार चौक पर पुलिस कर्मी वाहनों को रोक रहे हैं जिस कारण मलिंगार से घंटाघर तक करीब दो किमी का जाम दिन भर लगा रहा। पुलिस का कहना है कि चार दुकान क्षेत्र में वाहनों की संख्या बढ जाने के कारण इस क्षेत्र में वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है यहीं हाल लाइब्रेरी क्षेत्र का है जहां मोती लाल नेहरू मार्ग, कैपंटी मांर्ग व मसूरी देहराूदन मार्ग पर जाम लग रहा है। जिसके कारण पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जाम लगने से वाहन एक दूसरे से लगे होने के कारण पैदल चलने वाले भी जाम में फंस रहे है उनके आने जाने का मार्ग भी नहीं मिल पा रहा है व उन्हें भी जाम खुलने तक रोड के बीच में खड़ा होने पर मजबूर होना पड़ रहा है।