नौगांव – मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ वृक्षारोपण।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी/नौगांव : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अवसर पर आज देशभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुये और इसी कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धारी पल्लि सर्वप्रथम झंडा फहराया गया और भारत माता के अमर शहीदों को याद किया गया इसके अलावा ग्राम प्रधान विशालमणी डोभाल की अगुवाई में शहीदों को नमन:करते हुये एक शिलापट्ट स्थापित किया गया और विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें स्कूली छात्र भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक इसमपाल कोहली, रजन सिंह चौहान सहायक अध्यापक, श्रीमति कविता, विना, नविन डोभाल, सुशील उनियाल, प्रविन डोभाल सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।