लोक गायक केशर पंवार का चर्चिच माखु जनू विडियो गीत मंगलवार को होगा रिलिज शुटिंग के बाद एक बार फीर गीत चर्चाओ मे।
रिपोर्ट – आशीष भटट
उत्तराखंड : 2024 मे उत्तराखण्ड गीत संगीत जगत का चर्चित गीत “माखु जनू” एक बार फीर चर्चाओ मे है.
इस गीत को यू टूब पर 13 लाख लोग अब तक देख चुके हैं व लगभग 61 हजार लोग इंस्टाग्राम पर रिल्स बना चुके है।
एक बार फीर इस गीत का फिल्माकंन किया गया है जिसे यु टूब पर 23 अप्रैल मंगलवार के दिन दर्शको के लिए रिलिज किया जा रहा है।
आप सभी को बता दें की यह गीत उत्तराखण्ड मे काफी चर्चाओ मे रहा है। अब इस गीत के फिल्मांकन के बाद उत्तराखण्ड गीत संगीत के दर्शको को इस विडियो चित्रगीत की प्रतिक्षा है। इस विडियो चित्रगीत मे अभिनय उत्तराखण्ड के जानेमाने मंच उदघोषक सुनील सजवाण ने किया है व अभिनेत्री अन्नु गुंसाई है।
माखू जनू चित्र गीत मे माया बान्द फुर्की बान्द तुम्हारा विगर तीलू रौतेली और कई प्रसिद्ध गीतो के निर्देशक रहे अरविन्द नेगी ने निर्देशन किया है।
डी ओ पी राजवीर डोबरियाल व देवेन्द्र नेगी है।
अब देखना ए है कि क्या यह चित्र गीत एक बार फीर चर्चाओ का विषय बनेगा जबकी लोक गायक केशर पंवार ने अपनी प्रतिक्रिया मे साफ तौर से कह दिया है कि यह मात्र एक गीत है जो उनके दर्शको के मनोरंजन के लिए बनाया गया है इस गीत का कोई भी सम्बन्ध किसी व्यक्ति विशेष से नही है।
इस गीत मे संगीत वी केश रिकार्डि गं प्रदीप डिमरी रिदम सुरेन्द्र बेसवाल ने दिया है।
पूरे चित्रगीत की शुटिंग रायपुर देहरादून जोलीग्राण्ड , भानियावाला, थानो आदी स्थानो पर की गई है।