Video – कार में फंसी नीलगाय, चालक हुआ घायल, नीलगाय की हुई मौत।

देश : एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक नीलगाय कार का सीसा तोड़कर अंदर घुस गयी है।
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हापुड़ का है। दावे में कहा गया है कि “हापुड । तेज रफ्तार आ रही कार में घुसी नीलगाय , सीसा तोड़कर नीलगाय कार के अंदर घुसी , कार चालक हुआ घायल , कार के सीसे में फंसने से नीलगाय की हुई मौत, ग़ढ़ कोतवाली के झड़ीना चौकी के पास की घटना।”