मौसम ने करवट ली, धनोल्टी में बर्फबारी, मसूरी में बारिश।
देवेन्द्र बेलवाल
धनोल्टी : एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है और सुबह से ही बारिश के साथ बर्फ के फोहे, हिमकंण व बारिश से कड़ाके की सर्दी हो गई है। जबकि धनोल्टी, बुरांसखंडा व सुरकंडा में जमकर बर्फबारी हुई।
पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और सुबह से ही हल्की बर्फबारी, हिमकंण के साथ बारिश हो रही है। वहीं धनोल्टी बुरांस खंडा व सुरकंडा में जमकर बर्फबारी हुई है। जिसके कारण कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो गया है। सुबह से ही रूक रूक कर बारिश के साथ कभी बर्फ के फोहे व कभी हिमकण गिर रहे हैं जिससे ठंड बढ़ गई है। व लोगों को दो तीन दिनों की राहत के बाद फिर से कड़ाके की सर्दी से जूझना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है क्यों कि 7 फरवरी से हिंदी माध्यम के स्कूल खुल गये है जिसमें प्राथमिक विद्यालय भी हैं ऐसे ठंड में बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है और स्कूलों में ठंड से बचने के कोई उपाय नहीं हैं।