खेल महा कुंभ थौलधार मे 100 मीटर दौड मे मानसी व विपिन प्रथम।
रिपोर्ट- सुनील सजवाण
नई टिहरी : युवाकल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग टिहरी गढवाल के द्वारा राजकीय इण्टर मीडिएट कालेज कमान्द मे विकास खण्ड थौलधार की विकासखण्ड स्तरिय खेल महाकुभं कृड़ा प्रतियोगिताओ का शुभारभं थौलधार के जेष्ठ उप प्रमुख महावीर चन्द रमोला ने किया।
प्रथम दिवस की खेल प्रतियोगिताओ मे अण्डर 19 की सभी कृड़ा प्रतियोगिता व अण्डर 14 व 17 मे खो खो व बॉलीबाल की प्रतियोगिता आयोजित की गई। 100 मीटर बालक वर्ग मे प्रथम स्थान विपिन ग्राम सरोठ द्वितीय स्थान राधे सिहं बरवाल गांव तृतीय स्थान निखिल सेनवाल ग्राम इडियान ने प्राप्त किया।
100 मीटर बालिका वर्ग मे प्रथम कु० मानसी इडियान , द्वितीय स्थान कु० पुजा इडियान , तृतीय स्थान कु० संतोषी इडियान ने प्राप्त किया।
1500 मीटर बालिका वर्ग दौड मे प्रथम राधिका कैनछु द्वितीय रेखा कण्डीसौड।
1500 मीटर बालक वर्ग मे निखिल राम गांव प्रथम, सुजल राम गांव द्वितीय, विकास सरोट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर बालक वर्ग मे धनराज सरोट प्रथम, राधे श्याम बरबाल गांव द्वितीय, सुजल राणा अलेरू तृतीय।
200 मीटर बालिका वर्ग मे पुजा भट्ट कण्डीसौड प्रथम , मानसी कण्डीसौड द्वितीय , मानसी बगोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर जेष्ठ उप प्रमुख थौलधार महावीर चन्द रमोला , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज क़ुमार, खेल प्रशिक्षक सुरेन्द्र कुमाई, प्रवीन रावत, सुनील सजवाण, प्रदीप सिंह सजवाण, नीरज सिहं, सच्चिदानन्द रतुडी, उमेद सिहं असवाल, राकेश चमोली, विनोद सेमवाल, द्वारिका प्रसाद, बीना चांदपुरी, अनिता जुयाल आदी लोग मौजूद रहे।