मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दशहरा मेले में उमड़ी भीड़, लोक गायक सौरभ मैठाणी के गीतों पर झूम उठे लोग।

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में दशहरा पर्व के अवसर पर दशहरा मेले का आयोजन कुलडी पार्किंग में किया गया। जिसमें विभिन्न खानेपीने के स्टालों सहित मनोरंजक खेलों के स्टाल लगे व लोगों ने इसका पूरा आनंद लिया। वहीं रात को रावण दहन कर बुराई पर सच्चाई की जीत का जश्न मनाया गया।
कुलडी कार पार्किंग में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के दशहरा मेलें में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। मेले में खाने पीने के लंजीज व्यंजनों के स्टाल लगे थे जिसमें गढवाली खाने में झंगोरे की खीर, पकोडे, दाल के पराठें,सहित अनेक व्यंजन परोसे गये वहीं चाट, डोसा, सहित अनेक खाने पीने के स्टालों पर लोगों ने व्यंजनों आनंद लिया वहीं मनोरंजक खेलों का भी आनंद लिया।
मेले में उत्तराखंड के लोक गायक सौरभ मैठाणी के गीतों पर स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी झूम उठे। व गढवाली गीतों सहित नृत्य, पंजाबी, कुमाउनी, जौनपुरी जौनसारी गीत व नृत्य, डांडिया व लोक गायकों ने गीत गाये वहीं डीजे के आनंद के साथ ही गायन व नृत्य प्रतियोगिता, लक्की ड्रा भी निकाला गया। मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर मनोरंजन किया व रावण दहन तक जमें रहे। रावण दहन के बाद मेले का समापन किया गया।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, नागेद्र उनियाल, सलीम अहमद, मनोज अग्रवाल, अनंतप्रकाश, प्रकाश राणा, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।