Video – NH-707A मसूरी धनोल्टी मार्ग पर कई जगह आया मलबा, रोड रही बंद।

मसूरी : पुलिस ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आज दिनांक 18 /7 /2023 को सूचना प्राप्त हुई की मसूरी धनोल्टी राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह पर लैंडस्लाइड होने से रोड बंद हो गया है तथा तथा किक्रेट के पास भी मलवा आने से रोड बंद हो गया था इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से पुलिस बल मौके पर रवाना हुआ साथ ही राजस्व विभाग , एनएच ,की टीमें आवश्यक आपदा उपकरण जेसीबी सहित मौके पर पहुंचे सभी विभागों के सामंजस्य से मसूरी धनोल्टी राजमार्ग वह मसूरी कैंपटी मार्ग खुलवा दिया गया है यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।