मंत्री गणेश जोशी ने पार्षद कमल थापा की जानी कुशलक्षेम।
नई दिल्ली : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में पिछले कई दिनों से भर्ती देहरादून नगर निगम के वार्ड 07 कैनाल रोड़ से निवर्तमान पार्षद कमल थापा एवं उनके भाई धरनीधर थापा से मुलाकात कर उनका कुशलछेम जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।