मसूरी निवासी डॉ. सुमित गोयल यूएन में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व।
मसूरी : मसूरी निवासी डा. हरिमोहन गोयल के सुपुत्र व केंद्र सरकार के आयुष विभाग के अधिकारी डा. सुमित गोयल पुनः एक बार स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय महासभा के मुख्यालय मे भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैँ। उनकी इस उपलब्धि से मसूरी वासियों को गर्व का अनुभव हो रहा है।
डा. सुमित गोयल जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय महासभा के मुख्यालय में विश्व मे पारंपरिक चिकित्सा तथा उसके उन्नयन एवं विकास, पेटेंट, शोध आदि विषयो पर आधारित वैश्विक सम्मेलन मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सम्मेलन मे विश्व के लगभग 170 देश भाग लेंगे। मूल रूप से मसूरी के निवासी डॉ सुमित गोयल, मसूरी के डॉ हरिमोहन गोयल के पुत्र है। मसूरी एवं उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले डॉ गोयल मसूरी के केंद्रीय विद्यालय के छात्र रहे हैँ तथा वर्तमान में केंद्र सरकार के आयुष विभाग में कार्यरत है। आयुष मंत्रालय के सचिव डॉ राजेश कोटेचा ने भी उनके कार्यों की सराहना की है। इस संबंध में डा. हरिमोहन गोयल ने कहा कि यह मसूरी व प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि मसूरी जैसे एक छोटे से शहर का युवक यूएन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उन्होंने बताया कि वह भी इसी सम्मेलन में जून में पांच दिनों के लिए गये थे और इस बार वह पुनः भारत का प्रतिनिधित्व करने छह दिन के लिए जा रहे हैं। इससे पूर्व डा. सुमित दुबई, इंडोनेशिया व वियतनाम में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।