12वें साल हुआ सड़क निर्माण कार्य – मनीष राणा

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं डुंडा के ग्राम पंचायत पंजियाला में 12साल से बंद सड़क निर्माण कार्य ने अब गति दे दी है, मामले पर जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा ने बताया कि बीते दिन वह उपजिलाधिकारी डुंडा और विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर 12वर्ष से रुकी रोड़ निर्माण कार्य को ग्राम पंजियाला में खोलने पर वार्ता करने के बाद अब विभाग ने निर्माण कार्य शुरु कर दिया है।
मनीष राणा ने बताया कि उपजिलाधिकारी व, तहसीलदार डुंडा एवमं विभागीय अधिकारियों का ग्राम पंचायत विकास कार्य हेतु धन्यवाद भी किया।
बतादें कि यह सड़क कुछ विभागीय अर्चनों के कारण सड़क का निर्माण कार्य बंद हो गया था हो अब 12साल बाद खुला है।
यह मोटर मार्ग PMGSY सड़क योजना के अंतर्गत यह सड़क निर्माण कार्य हुआ था अब पंजियाला गांव की पीएमजीएसवाई की सड़क पर निर्माण कार्य शुरु हो गया है।