अलीट स्कॉलर्स होम थत्यूड के तीन छात्रो का आल इंडिया सैनिक स्कूल के लिए चयन।
रिपोर्ट- सुनील सजवाण
टिहरी गढ़वाल/थत्यूड : आल इंडिया सैनिक स्कूल 2024 की लिखित परिक्षा मे टिहरी जनपद के जौनपुर थत्यूड से अलीट स्कॉलर्स होम स्कूल के तीन छात्रो का चयन हुआ है।
इस लिखित परिक्षा मे तनीषा भण्डारी पुत्री गुड मोहन भण्डारी ग्राम मुंगलोडी , सिद्धार्थ गौड पुत्र विजय मोहन गौड ग्राम एरी तथा वर्णिका मियां पुत्री जयराज मियां ग्राम थत्यूड ने प्रवेश परिक्षा उर्तीर्ण की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता कोठारी ने बताया की विद्यालय से 4 छात्रो ने इस प्रवेश परिक्षा मे प्रति भाग किया था जिसमे 3 छात्रो का चयन होना क्षेत्र व विद्यालय के लिए गौरव की बात है।