एसडीएम ने विभागों की समीक्षा बैठक ली, व शीघ्र कार्य करने के लिए दिए सख्त निर्देश।
मसूरी : उपजिलाधिकारी ने पर्यटन सीजन के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए नगर पालिका सभागार में बैठक आयोजित की जिसमें विभाग वार चर्चा की गई जिसमें एनएच, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम, एमडीडीए, आदि शामिल थे। इस मौके पर एसडीएम ने विभागों को कड़े निर्देश दिए कि सीजन के दौरान सभी विभाग व्यवस्था बना कर रखें व जो कार्य हो रहे हैं उसमें तेजी लाये।
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम ने पर्यटन सीजन से जुडे विभागों की बैठक में सभी विभागों की तैयारी की समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में विभागों के जो कार्य किए जा रहे हैं उसमें तेजी लाने के आदेश दिए गये है। जिसमें लाइब्रेरी में जो पुश्ता लगना है उसमें लोनिवि को 15 दिनों में कार्य पूरा करने का निर्देश दिए है। वहीं जल संस्थान हो कहा गया कि शहर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए व जहां लीकेज है उसे ठीक किया जाय ताकि पानी वेकार न जाये। वहीं सीवर जहां बह रहा है उसे तत्काल प्रभाव से ठीक करने को कहा गया है। साथ ही जल निगम को केमल बैक रोड पर जो सीवर का कार्य चल रहा है जिससे पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को परेशानी हो रही है ऐसे में जल निगम को निर्देश दिए गये कि इस कार्य को बंद कर दें व कंक्रीट से रोड बना दें ताकि लोगों को परेशानी न हो इस कार्य को सीजन समाप्त होने के बाद किया जाय। एनचए को कहा गया कि लाइब्रेरी से अकादमी रोड पर टाइल लगाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है लेकिन यातायात बढ जाने से कार्य नहीं हो पा रहा है। वहीं इस क्षेत्र में धूल मिटटी उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही है इस पर एनएच के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गये कि वह प्रतिदिन पानी का छिडकाव करें ताकि जनता को परेशानी न हो। वहीं रोड सामग्री रोड किनारे पड़ी होने पर उन्होंने कहा कि पूर्व में नगर पालिका ने अभियान चलाया गया व चालान किए गये लेकिन अब फिर से लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका को निर्देश दिए गये िकवे रोड किनारे निर्माण सामग्री को न डालने दें व उनका चालान करें। वहीं लोक निर्माण विभाग को मालरेाड पर जहा काबल्स उखड गये है उन्हें ठीक करने के साथ ही मसूरी देहरादून मार्ग पर लोक निर्माण विभाग व एन एचे अपनी क्षेत्र की नालियों को साफ करने के निर्देश भी दिए गये।
इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार सिंह, सहायक अभियंता टीएस रावत, एमडीडीए के सहायक अभिंयतां प्रमोद मेहरा, विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल, एनएच के अवर अभिंयता अमित कश्यप, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेद्र पाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।