विलुप्तहोते बाध्य यंत्र को फिर से संजोने की कवायत, भोटिया लोक संस्कृति कला मंच लोगो की देगा प्रशिक्षण।


रिपोर्ट – विनय उनियाल
जोशीमठ : पहाड़ों मे अपनी लोक संस्कृति बाध्य यंत्र, लोक नृत्य, अब विलुप्त हो गए है। ऐसे मे भोटिया लोक संस्कृति कला मंच ने उन विलुप्त होती अपनी संस्कृति को फिर से जिंदा करने का बीड़ा उठाया है। जोशीमठ मे भोटिया लोक संस्कृति कला मंच कब स्थानीय लोगों को लोक बाध्य यंत्र, लोक नृत्य का प्रशिक्षण देगी। जिससे विलुप्त होती लोक संस्कृति फिर से वापस लौट आये। स्थानीय सुधीर हिन्दवाल कहते है कि देवभूमि मै लोक संस्कृति, लोक बाध्य,अब विलुप्त हो चुका है। जिसे फिर से संवारने की कवायत शुरू करेगी तथा स्थानीय लोगो को इसका प्रशिक्षण भी देगी।