BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई ने सभासद पद पर किया नामांकन।
मसूरी : भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता कुमाई ने वार्ड नम्बर आठ से नामांकन भरा व इस अवसर पर कहा कि मसूरी की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जायेगा, व इस बार भाजपा की जीत सुनिश्चित है साथ ही वार्डों में भी भाजपा का परचम लहरायेगा।
इस मौके पर भाजपा की ओर से सभासद पद के लिए संध्या ऐनी, निर्मला पंवार अग्रवाल, अमित भटट, गीता कुमाई, कुणाल रावत, अरूण कुमार चंदोलिया, व भगत सिंह ने नामांकन किए।