निबंधक मुख्यालय मियांवाला में गांधी जयंती पर चलाया गया स्वच्छता अभियान।
देहरादून : गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 को मियांवाला निबंधक मुख्यालय में एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी के भजन साथ किया गया, भजन के पश्चात निबंधक सहकारिता आलोक पांडे जी एवं सभी उच्च अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
इस अवसर पर निबंधक आलोक पांडे द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की शपथ भी दिलाई।
सभी अधिकारियों द्वारा मुख्यालय परिसर में स्वयं झाडू पड़कर स्वच्छता अभियान के तहत मुख्यालय परिसर में साफ सफाई की गई और एक सूक्ष्म गोष्ठी में सभी अधिकारियों द्वारा क्रमवार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री के स्मरणों को याद करते हुए उसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अपर निबंधक, आनंद शुक्ल ईरा उप्रेती , संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी एवं सहकारिता के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।