राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने किया विरोध प्रदर्शन का आगाज, काली पट्टी बांधकर विद्यालयों मे किया पठन-पाठन।
रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/नौगाँव : सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ की मांगों पर अमल न करने से नाराज राजकीय शिक्षक संघ ने बुधवार से चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन कि शुरुआत की हैं। जिसमें प्रदेश के सभी राजकीय शिक्षकों ने बुधवार को बाहों में काली पट्टी बांधकर विद्यालय में पठन-पाठन किया। इसी क्रम मे नौगाँव ब्लॉक के शिक्षकों ने भी काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराया।
नौगाँव ब्लॉक से राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी, राजकीय इंटर कॉलेज कुथनौर, दौलत राम रवाल्टा राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव, बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट आदि ब्लॉक के सभी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांधकर सामूहिक विरोध दर्ज कराया। वही नौगाँव ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव सिंह रावत एवं महामंत्री विनोद मल्ल ने 8 अक्टूबर रविवार को देहरादून में होने वाली सरकार जागरण रैली में नौगाँव ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा भरपूर सहयोग को लेकर आश्वस्त किया है। और कहा है कि जल्द ही शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन का यह चरणबद्ध क्रम जारी रहेगा।