मसूरी में मौसम का दूसरा हिमपात, बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे।
मसूरी : पर्यटन नगरी में गत रात्रि को एक बार फिर हिमपात हो गया। हालांकि दिनभर मौसम खराब रहा व रह रह कर बर्फ व ओले गिरते रहे लेकिन शाम को मौसम रूक गया लेकिन मध्य रात्रि को एक बार फिर हिमपात हो गया व जब लोग सुबह उठे तो बाहर पूरी मसूरी को बर्फ की सफेद चादर में लिपटा देख खुश हो गये खास कर जो पर्यटक मसूरी में रूके वे बेहद खुश नजर आये।
पहले तो लोग बर्फ देखने को तरस रहे थे क्यो कि गत करीब पांच माह से बर्फ तो दूर बारिश देखने को भी तरस रहे थे। लेकिन जब बर्फ पड़ी तो दो दिन तक लगातार पड़ी। हालांकि पहले दिन मामूली हिमपात हुआ लेकिन दूसरे दिन जमकरबर्फ पड़ी। जब लोग सुबह उठे तो बाहर का नजारा देख कर दंग रह गये। क्यो कि बर्फ मध्य रात्रि के बाद करीब दो बजे पड़नी शुरू हुई व सुबह होते तक आसमान पूरी तरह से साफ हो गया। सबसे अधिक ख्ुाश तो पर्यटक नजर आये। क्योकि रात को सोने के बाद उन्हें पता नहीं चला कि उनकी सुबह खुशगवार होने वाली है। विभिन्न होटलों में रूके पर्यटक जब सुबह उठे तो बर्फ देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दिल्ली से आये पर्यटक राजन ने कहाकि वह बर्फ देखते की चाहत लिए मसूरी आये थे लेकिन जो बर्फ विगत रात्रि पड़ी थी वह गल गई थी। लेकिन बच्चो ने जिद की कि रात को रूक जाओ हो सकता है बर्फ पड सकती है, यह निर्णय बच्चों का सही रहा व सुबह उठकर देखा तो बाहर का नजारा अत्यंत सुंदर दिख रहा था। वहीं पंजाब से आये पर्यटक दिलबाग सिंह ने कहा कि वह बर्फ देखने की चाहत लिए मसूरी आये थे, उनकी यह चाहत पूरी हो गई हालंाकि बर्फ रात को पड़ी जिसे देखने का अवसर नहीं मिल पाया लेकिन उसके बाद भी इतने खुश हैं कि बता नहीं सकते।
बाक्स- दूसरे दिन भारी हिमपात हुआ जिसमें लाल टिब्बा क्षेत्र में करीब छह इंच, लंढौर क्षेत्र में चार इंच व कुलड़ी क्षेत्र में करीब तीन इंच बर्फ गिरी वहीं हाथी पाव, कंपनी बाग, जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र में भी छह से पांच इंच तक बर्फ गिरी। वहीं धनोल्टी, बुरांस खंडा क्षेत्र में करीब 8इंच से अधिक बर्फ गिरी हें।
बर्फ पड़ने का पता लगने पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रूख किया व मसूरी में खासी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें पर्यटक लाल टिब्बा, हाथीपाव, कंपनी गार्डन व कैमल बैक रोड पर बर्फ का आनंद लेने गये जब कि बड़ी संख्या में पर्यटक धनोल्टी, बुरांस खंडा गये जिस कारण रास्ते भर जाम की स्थिति बनी रही। मसूरी से धनोल्टी मार्ग पर कई जगह जाम लग गया। |
जो पर्यटक सुबह बर्फ देखने आये उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्यों कि बर्फ पर पाला जमने से वाहन फिसलने लगे व कई स्कूटी सवार गिरे। पिक्चर पैलेस से घंटाघर व गुरूद्वारा चौक से मलिंगार तक वाहनों को ले जाना बहुत कठिन था व कई लोगों ने अपने वाहन सड़को के किनारे खड़े कर दिए जबकि स्कूटी सहित अन्य दुपहिया वाहन नहीं चल पाये व उन्हें पैदल ही लाल टिब्बा जाना पड़ा। यहीं नहीं सुबह के समय अन्य कई स्थानों पर भी फिसलन होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। |