समर्पित मीडिया द्वारा युवाओं को दिया दस दिवसीय गाइड प्रशिक्षण।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
जोशीमठ : युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए समर्पित मीडिया द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दस दिवसीय गाइड प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बुधवार को राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ में युवाओं को समर्पित मीडिया द्वारा दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने कार्यक्रम में द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस गाइड प्रशिक्षण से युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं संस्था के प्रशिक्षक डाक्टर वी एन ख़ाली ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा युवाओं को गाइड प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।