मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत श्री कैंची धाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) सम्पन्न।

देहरादून : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत 28.15 करोड़ लागत से निर्मित होने वाले श्री कैंची धाम मंदिर परिसर के विकास कार्यों की ईएफसी (व्यय वित्त समिति) के दौरान कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को इस प्रोजेक्ट में मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण, मूलभूत सुविधाओं के विकास तथा मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के साथ ही विजिटर सेन्टर, ड्राइवरों के लिए वेटिंग हॉल, मंदिर परिसर में पूर्व निर्मित पुल के अतिरिक्त एक ओर पैदल सेतु के निर्माण के कार्य को सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में प्र0 वि0 द्वारा प्रस्तावित कार्यों हेतु मैसर्स फॉर कन्सलटेंट प्रा0 लि0 के माध्यम डीपीआर गठित करायी गई है।

बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, अपर सचिव सी रविशंकर सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल