पिथौरागढ़ में भूस्खलन से हुआ मार्ग अवरुद्ध, SDRF ने फंसे हुए लोगों को सुरक्षित कराया मार्ग पार।

पिथौरागढ़ : SDRF ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि दिनाँक 27 सितम्बर 2022 को DDMO पिथौरागढ़ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि गुरना मंदिर के पास भूस्खलन से आये मलवे के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से सैकड़ो लोग फंस गए है, जिन्हें सुरक्षित मार्ग पार कराए जाने हेतु SDRF की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI मनोहर कन्याल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया जहाँ मुख्य मार्ग मलबा आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया था तथा पार करने के लिए भी अत्यधिक दुर्गम हो चुका था।

SDRF टीम द्वारा वैकल्पिक रास्ते का चयन करते हुए वहाँ फंसे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए धीरे-धीरे सुरक्षित मार्ग पार कराकर गन्तव्य हेतु भेजा गया।

रेस्क्यू टीम का विवरण :- SI मनोहर कन्याल, का0 रोहित परिहार, संतोष सिंह, खेमराज सिंह, जगमोहन सिंग, पैरा0मे0 संदीप रतूड़ी, आ0चा0 जितेंद्र बिष्ट।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल